छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बीजेपी में गुटबाजी से दयाल दास बघेल नाराज - छत्तीसगढ़ सरकार

बीजेपी जिला स्तर पर भूपेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है. वहीं दूसरी ओर बीजेपी पार्टी में ही आंतरिक कलह देखने को मिल रही है. प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री विरोध प्रदर्शन के दौरान नाराज नजर आए.

Factionalism in BJP
नाराज नजर आए पूर्व कैबिनेट मंत्री

By

Published : Jan 22, 2021, 8:15 PM IST

बेमेतराः किसानों की समस्या और कांग्रेस के वादाखिलाफी के विरोध में भाजपा जिला स्तर पर धरना प्रदर्शन कर रही है. मंचीय कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और नवागढ के पूर्व विधायक दयाल दास बघेल नाराज दिखाई दिए. धान खरीदी को लेकर बीजेपी जिला स्तर पर विरोध प्रदर्शन कर रही है. जहां आपसी गुटबाजी और नाराजगी भी देखने को मिली.

कार्यकर्ताओं के साथ मंच के नीचे बैठे पूर्व मंत्री

पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल मंच में नीचे कार्यकर्ताओं की दूसरी पंक्ति में बैठे नजर आए. बीजेपी जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी और जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय तिवारी उन्हें मनाने पहुंचे. मनाने के बाद भी वो मंच पर नहीं गए और कार्यकर्ताओं के साथ नीचे बैठे रहे. पूर्व मंत्री बघेल की नाराजगी का अब तक कोई पता नहीं लग पाया है कि वो क्यों नराज है.

पढ़ें-वादाखिलाफी के मुद्दे पर बीजेपी ने बघेल सरकार को घेरा

बीजेपी में हो रही गुटबाजी
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब बीजेपी में गुटबाजी या नाराजगी दिखी. पहले भी कार्यकर्ता सम्मेलन में बीजेपी महांमत्री विकासधर दीवान और पूर्व मंत्री दयाल दास बघेल के बीच मंच पर कहासुनी हो गई थी. एक बार फिर से वहीं मामला सामने आया है. जब पूर्व मंत्री मंच पर नहीं बैठे. जिससे बीजेपी में गुटबाजी और नाराजगी खुलकर सामने आ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details