बेमेतरा: करोड़ों रुपए खर्च करने के बाद भी राज्य शासन की रोका छेका अभियान, गोबर खरीदी और गौठान योजना का ठीक से क्रियान्वयन होता नजर नहीं आ रहा है. छत्तीसगढ़ के पूर्व कैबिनेट मंत्री दयाल दास बघेल ने इसे लेकर प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि जमीनी हकीकत से रोका छेका अभियान कोसो दूर है. धरातल पर योजना पूरी तरीके से ठप नजर आ रही है.
पढ़ें:बिलासपुर में कोरोना संक्रमण तेज, 22 सितंबर से लॉकडाउन के आदेश जारी
बेमेतरा जिले में आलम यह है कि आवारा मवेशी किसानों के फसल चट कर रहे हैं. वहीं मवेशियों का नेशनल हाईवे में जमावड़ा लगा हुआ है. जिससे लगातार सड़क हादसे बढ़ रहे है. जिसे लेकर प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री और पूर्व नवागढ़ विधायक दयालदास बघेल ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. बेमेतरा जिला में बनाए गए गौठान की स्थिति यह है कि गौठान तो बनाए गए हैं लेकिन यहां से शेड गायब है. वहीं चारा पानी के अभाव में मवेशी यहां रह रहे हैं. जिनकी लगातार मौत की खबर भी सामने आ रही है.