छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में जल्द खुलेगा फूड प्रोसेसिंग प्लांट और शक्कर कारखाना : सीएम भूपेश बघेल - bhupesh baghel bemetara speech

बेमेतरा :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बेमेतरा में आयोजित कृषि कल्याण मेला (कृषि सम्मेलन) में पहुंचे. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इस सम्मेलन में आये प्रदेश के कोने-कोने से किसानों का मैं हार्दिक स्वागत करता हूं. बेमेतरा में जल्द ही फूड प्रोसेसिंग प्लांट, शक्कर कारखाना खुलेगा.

भूपेश बघेल का संबोधन

By

Published : Feb 23, 2019, 11:29 PM IST

आप सबने कलेक्टर (जोगी) का राज देख लिए, डॉक्टर (रमन) का राज देख लिए, अब किसान का राज लाना था इसलिए कांग्रेस की सरकार बनी. किसानों के हित में हमने कर्जा माफ किया, जिससे किसानों का राज आ सके.

वीडियो
सीएम ने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे थे. पलायन कर रहे थे, लेकिन भाजपा ने कुछ नहीं दिया. हमने किसानों को राहत दिया है. बुजुर्गों का सम्मान करना है. गन्ना सोयाबीन पर बोनस देना है. सभी नरवा, घुरवा, बारी को बचाने का संकल्प लें. आपने रमन सिंह के मुंह से कभी नहीं सुना होगा नरवा घुरवा बारी, लेकिन किसानों की सरकार आने पर पूरे मंत्रिमंडल, पूरे अधिकारी के मुंह से आप नरवा, नदिया, घुरवा बारी रोज सुन रहे हैं.किसानों की लागत कम हो हमारा. यही प्रयास है घुरवा के दिन 15 साल म बहुरे हे. घुरवा को स्मार्ट बनना है. चारा कांपोस्ट खाद बनाने को प्रकिया शुरू होगी. चरवाहों को प्रशिक्षण दी जाएगी. प्रदेश के 20 हज़ार गांव में कृषि प्रोजेक्ट शुरू होगा. किसानों को कृषि उत्पादन का लाभ मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details