बेमेतरा : क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों को सहयोग पहुंचाने के लिए विधायक गुरुदयाल सिंह बंजारे एवं जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने मिलकर अनोखी पहल की है. ग्रामीण अंचलों से दान लेकर क्वॉरेंटाइन सेंटर में पहुंचाने के लिए उनके द्वारा ''अन्नदान अन्नदाता के नाम रथ'' चलाया जा रहा हैं, जिससे क्वॉरेंटाइन सेंटर में ठहरे मजदूरों को खाद्यान्न की समस्या न हो.
दरअसल, जिले में गांव-गांव में मजदूरों को रखने के लिए क्वॉरेंटीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां पलायन से आने वाले मजदूरों को रखा गया है. जिन की संपूर्ण व्यवस्था ग्राम पंचायतों की ओर से की जा रही है. ऐसे में कई जगहों में व्यवस्था नहीं होने की भी शिकायतें मिल रही हैं. व्यवस्थाओं को लेकर जनप्रतिनिधियों ने जन जागरूकता के लिए नई पहल की है, इसके अंतर्गत ग्रामीण अंचलों में रथ घूमाकर ग्रामीणों से दान इक्क्ठा किया जाएगा और इस दान को आवश्यकतानुसार क्वॉरेंटाइन सेंटरों में दिया जाएगा.