छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेजा कीमत वसूलने वाले किराना दुकानों पर 15-15 हजार रुपए का जुर्माना - grocery shop

किराना दुकानों में तय रेट से ज्यादा कीमतों पर सामान की बिक्री की जा रही है, जिस पर पुलिस ने चालानी कार्रवाई की है.

fine at grocery shop
किराना दुकान के संचालकों पर लगा 15-15 हजार रुपए का जुर्माना

By

Published : May 14, 2020, 11:20 AM IST

बेमेतरा:कोरोना वायरस के कारण जारी लॉकडाउन का फायदा उठा रहे किराना दुकानों पर पुलिस की ओर से की जा रही कार्रवाई लगातार जारी है. शहर के अलग-अलग हिस्सों में स्थित किराना दुकानों में अधिक मूल्यों पर सामग्री का वितरण किया जा रहा है. जिस पर लगाम लगाने के लिए खाद्य एवं नापतौल विभाग के अधिकारियों ने लगातार मिल रही शिकायतों के बाद बुधवार को नगर के किराना दुकानों में दाबिश दी है और अत्यधिक मूल्यों पर सामानों की बिक्री करने पर चालानी कार्रवाई की है. अधिक मूल्य पर सामग्री विक्रय करने के कारण 15-15 हजार का जुर्माना लगाया गया.

किराना दुकान के संचालकों पर लगा 15-15 हजार रुपए का जुर्माना

पढ़ें:ज्यादा दाम पर सामान बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, खाद्य विभाग ने लगाया जुर्माना

शहर के हृदय स्थित स्थल घड़ी चौक में पुलिस, पालिका और प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने और बिना मास्क लगाए घूमने पर कुल 30 लोगों से 3900 रुपए का चालान वसूला गया है.

बता दें, धमतरी में पिछले दिनों लगातार शहर के कुछ दुकानों में नमक की कमी होने के कारण ज्यादा कीमत में इसे बेचे जाने की शिकायत मिल रही थी, जिस पर नापतौल, खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने शहर के व्यापारिक प्रतिष्ठानों की जांच की है और दोषी पाए जाने दुकानों के संचालकों के खिलाफ टीम ने कार्रवाई कर उनसे 3-3 हजार रुपए का जुर्माना वसूल किया है. इधर नमक की कमी के संबंध में उड़ाई गई अफवाह पर प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि शहर में नमक की कोई कमी नहीं है और व्यापारियों के पास इसका पर्याप्त स्टाॅक भी उपलब्ध है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details