छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानसून की पहली बारिश ने लौटाई किसानों के चेहरे की रौनक

बेमेतरा में मानसून ने दस्तक दे दी है. जिले में सोमवार से रुर-रुक कर लगातार बारिश हो रही है. लगातार बारिश से जिले के किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. वहीं किसानों ने इस साल जिले में अच्छी बारिश की संभावना जताई है.

By

Published : Jul 3, 2019, 12:15 PM IST

Updated : Jul 3, 2019, 12:20 PM IST

बारिश के दौरान की तस्वीर

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में मानसून का असर दिखने लगा है. बेमेतरा जिले के कई इलाकों में बीते सोमवार से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिले के किसान इस साल अच्छी बारिश की संभावना जता रहे हैं.

मानसून की पहली बारिश से लोगों को गर्मी से मिली राहत

जिले में रुक-रुक कर हो रही बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे हैं. जहां शहरी क्षेत्र के लोगों को इस बारिश से गर्मी राहत मिली है, वहीं किसानों ने खेती के लिए तैयारी शुरू कर दी है. अच्छी बारिश से किसानों की उम्मीद एक बार फिर जगी है, जिले के कई इलाके बीते कुछ वर्षों से सूखे की मार झेल रहे हैं. वहां के किसानों को इस साल अच्छी खेती की उम्मीद है.

मानसून की ये पहली बारिश है. इसी के साथ खेतों में धान और सोयाबीन की बुआई शुरू हो जाएगी. बारिश की वजह से सूखे पड़े नदी-नालो में फिर से पानी नजर आने लगा है.

Last Updated : Jul 3, 2019, 12:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details