बेमेतरा:धान मिंजाई के दौरान धान की फसल में आग लगने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. भैसामुड़ा में धान मिंजाई के दौरान ट्रैक्टर और पैरावट में आग लग गई. ट्रैक्टर और 1 एकड़ धान की फसल दोनों जलकर राख हो गई. वहीं जिले में 7 दिनों में 6 आग लगने की घटना सामने आई है.
नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम भैसामुड़ा में लगी आग से ट्रैक्टर और थ्रेसर मशीन जलकर खाक हो गई है. इससे पहले शहर में चलते ट्रैक्टर की ट्रॉली में रखा पैरा शॉर्ट शर्किट की वजह से जल गया था. उसके बाद विधायक के कार्यालय में आगजनी हुई थी. फिर सरदा गांव में ट्रॉली में रखा पैरावट जलकर खाक हो गया था. इसके बाद रविवार को चमारी निवासी भाजपा नेता के खलिहान में 12 एकड़ के धान का पैरा जल गया था. वहीं ग्राम जेवरा में धान मिंजाई कर रहे ट्रैक्टर में आग लग गई थी. जिससे ट्रैक्टर जलकर खाक हो गया था. वहीं डेढ एकड़ के धान की फसल जलकर खाक हो गई थी.