छत्तीसगढ़

chhattisgarh

बेमेतरा : किसान के घर में लगी आग, सारा सामान जलकर खाक

By

Published : Jun 16, 2019, 7:45 AM IST

चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आंधी-तूफान के चलते घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया. हादसे में किसान का एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

किसान के घर में लगी आग

बेमेतरा : बुंदेली गांव में एक किसान के घर में भीषण आग लग गई. आग लगने से किसान के घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया, वहीं आग ने एक अन्य किसान के घर के सामान को भी अपनी चपेट में ले लिया.

किसान के घर में लगी आग

हादसा देवकर थाना क्षेत्र के बुंदेली गांव में हुआ, जहां चूल्हे पर खाना बनाने के दौरान आंधी-तूफान के चलते घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया.

आग लगने के बाद किसान उसे बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन आंधी-तूफान की वजह से आग बार-बार भड़क रही थी, जिसके बाद दवकर नगर पंचायत से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. हादसे में किसान का एक लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details