बेमेतरा:धनगांव में बीती रात अचानक किसान सुखीराम चक्रधारी के घर के पूजा रूम में आग लग गई. जहां रखे लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. रूम में रखे कपड़े, सिलाई मशीन, सहित और वाद्ययंत्र जल गया है. जिसकी जानकारी नवागढ़ पुलिस थाना में दी गई है.
किसान सुखीराम ने बताया कि घटना बीती रात की है, जब पूरा परिवार सोया हुआ था तभी अचानक किसी वजह से पूजा के कमरे में आग लग गई. सुबह जब परिवार उठा तब पता चला कि रूम में रखा सामान जलकर खाक हो गया. बता दें, गांव के नवधा रामायण समिति के सभी वाद्य यंत्र उनके घर में रखे गए थे, जो पूजा के कमरे के छज्जा पर रखा हुया था, लेकिन रात में अचानक लगी आग से तबला, पेटी, लाउडस्पीकर समेत कई वाद्य यंत्र जलकर खाक हो गए हैं. वहीं कमरे में रखे सिलाई मशीन और कपड़े सहित कई अहम दस्तावेज भी जलकर खाक हो गए हैं.
पढ़ें- गौरेला: पुलिस के हत्थे चढे़ गांजा तस्कर गैंग के 2 फरार आरोपी