छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी में गड़बड़ी, समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज - समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज

नवागढ़ ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र संबलपुर का नोडल अधिकारी कुलदीप नारंग ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया.

FIR lodged against committee manager in bemetara
धान खरीदी में गड़बड़ी

By

Published : Dec 29, 2019, 5:38 PM IST

बेमेतरा:नवागढ़ ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र संबलपुर का नोडल अधिकारी कुलदीप नारंग ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया, जिसमें 2 हजार 265 बारदाना कम पाए गए हैं. नवागढ़ SDM ने वित्तीय अनियमितता मानते हुए संबंधित समिति प्रबंधक पर FIR के निर्देश दिए. जिसके बाद नांदघाट थाना में समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज की गई है.

समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज

बता दें कि नोडल अधिकारी कुलदीप नारंग ने शनिवार को धान उपार्जन केंद्र संबलपुर का निरीक्षण किया, जिसमें पुराने बारदाने में 4 हजार 541 बोरों के स्थान पर 1 हजार 309 बारदाने मिले, जिसमें 1 हजार 863 बारदाने कम मिले. वहीं नए बारदाने में 409 बारदाने कम पाए गए. इस प्रकार कुल 2 हजार 265 बारदाने कम मिले. जिसपर नोडल अधिकारी ने एसडीएम को रिपोर्ट सौंपी है.

धान खरीदी में गड़बड़ी

समिति प्रबंधक के खिलाफ FIR दर्ज
नवागढ़ एसडीएम ने मामले में वित्तीय अनिमियता मानते हुए समिति प्रबंधक अशोक वर्मा के खिलाफ FIR के निर्देश दिए, जिसके बाद नांदघाट थाने में FIR दर्ज की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details