बेमेतरा:जिले के साजा विधानसभा क्षेत्र में भाजपा नेता के खिलाफ साजा थाने में FIR दर्ज किया गया है. भाजपा नेता मूलचंद शर्मा के पुत्र साजा युवा मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष आयुष शर्मा पर आरोप है कि कांग्रेस के युवा नेता बादल सिंह लोधी को गाली-गलौज देकर जान से मारने की धमकी दी है. बताया जा रहा है कि आयुष शर्मा के खिलाफ पहले ही तहसील ऑफिस का गेट तोड़ने का रिपोर्ट दर्ज है.
खपरी निवासी बादल सिंह लोधी ने सोमवार को साजा थाना में आयुष शर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कराया. बादल सिंह लोधी ने बताया कि 9 अगस्त की रात आयुष शर्मा ने उन्हें करीब 9 बजकर 53 मिनट पर फोन किया और गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दी.