बेमेतरा: जिले में इन दिनों लगातार पेड़ों की कटाई की जा रही है. नगर में विकास कार्य के नाम पर पेड़ों की बलि चढ़ाई जा रही है. उसकी तुलना में पौधरोपण और सुरक्षा के अभाव में जिले के मुख्य मार्ग से हरियाली गायब हो रही है. नगर में सड़क चौड़ीकरण के नाम पर मुख्य सड़क के दोनों ओर से सालो पुराने पेड़ अंधाधुन काटे जा रहे हैं.
शहर में विकास के लिए बेहतर काम किए जा रहे हैं. लेकिन विकास के नाम पर पेड़ों की बलि चिंतनीय विषय है. यह कोई नई बात नहीं है, जब निर्माण कार्य के नाम पर हरियाली का हनन किया जा रहा है. इससे पहले भी लगातार पेड़ों की कटाई होती रही है. पहले भी जिला मुख्यालय में NH30 के निर्माण के लिए 1 हजार 419 पेड़ काटे गए थे. इसके बदले सालों बाद पौधरोपण किया गया, लेकिन उन पौधों के संरक्षण और सुरक्षा के लिए किसी भी तरह के इंतजाम प्रसाशने नहीं किया है. सालों से इन पेड़ों के संरक्षण की मांग उठती आ रही है. लेकिन जिम्मेदार इसकी सुध ही नहीं ले रहे हैं.
कोरबा: पेड़ काटने की शिकायत पर वन विभाग का सुस्त रवैया, आदिवासी विकास परिषद ने किया धरना प्रदर्शन