बेमेतरा:जिले के किसानों को इस साल धान बेचना महंगा पड़ गया है. 15 दिसंबर से शुरू हुई खरीदी के बाद बारिश की मार और अब धान बिक्री के महीने भर बाद भी खाते में राशि नहीं आई है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे है और धान उपार्जन केंद्रों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे हैं.
बता दें कि, जिले के धान उपार्जन केंद्र के ग्राम अंधियारखोर क्षेत्र के अधिकतर किसानों के खाते में धान बिक्री के बाद भी राशि नहीं आई है. किसान रमेश साहू के 36 क्विंटल, प्रभु साहू के 56 क्विंटल, लेखा साहू के 137 क्विंटल, खेम लाल साहू के 60 क्विंटल धान के बिक्री की राशि नहीं मिली है. जिससे वे लगातार धान उपार्जन केंद्र के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं और रोज खाता चेक करा रहे हैं.