छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी की राशि नहीं मिलने से किसान हुए परेशान - खरीदी के बाद बारिश की मार

प्रदेश में जारी धान खरीदी के बीच किसान परेशान नजर आ रहे है. एक महीने की देरी से धान खरीदी शुरू हुई है और ऊपर से बारिश की मार के बाद अब किसानों के खाते में राशि नहीं आई है.

amount of purchased paddy
धान खरीदी की राशि का भुगतान नहीं

By

Published : Jan 17, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Jan 17, 2020, 12:04 PM IST

बेमेतरा:जिले के किसानों को इस साल धान बेचना महंगा पड़ गया है. 15 दिसंबर से शुरू हुई खरीदी के बाद बारिश की मार और अब धान बिक्री के महीने भर बाद भी खाते में राशि नहीं आई है. जिससे किसान परेशान नजर आ रहे है और धान उपार्जन केंद्रों के चक्कर काट-काटकर परेशान हो रहे हैं.

धान खरीदी की राशि का भुगतान नहीं

बता दें कि, जिले के धान उपार्जन केंद्र के ग्राम अंधियारखोर क्षेत्र के अधिकतर किसानों के खाते में धान बिक्री के बाद भी राशि नहीं आई है. किसान रमेश साहू के 36 क्विंटल, प्रभु साहू के 56 क्विंटल, लेखा साहू के 137 क्विंटल, खेम लाल साहू के 60 क्विंटल धान के बिक्री की राशि नहीं मिली है. जिससे वे लगातार धान उपार्जन केंद्र के चक्कर काटने के लिए मजबूर हैं और रोज खाता चेक करा रहे हैं.

पढे़:ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आया लाइनमैन, इलाज के लिए नहीं मिल रही मदद

किसानों ने बताया कि 'राशि नहीं आने से घरेलू खर्च नहीं चल पा रहा है. कृषि में लगे खाद और परिवहन के खर्चे भी नहीं चल पा रहे हैं. वहीं उपार्जन केंद्र के अधिकारी, कर्मचारी एनआईसी से पैसा आने की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं'.

Last Updated : Jan 17, 2020, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details