बेमेतरा:बारदाना और परिवहन की समस्या के कारण धान खरीदी बार-बार प्रभावित हो रही है. सबसे बड़ी परेशानी बारदाना की है, जिससे अन्नदाता दोहरी मार झेलने को मजबूर है. उन्हें अपना धान भी बेचना है और धान खरीदी केंद्रों में पर्याप्त बारदाना भी नहीं है. बाजार में बारदाना के भाव आसमान छुते नजर आ रहे हैं.
कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर हुए लॉकडाउन की वजह से जूट उद्योग बंद थे और अपेक्षाकृत बारदाने का निर्माण नहीं हो पाया है. इसका साफ असर धान खरीदी में देखा जा रहा है. क्षमता के अनुरूप बारदाना उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं, जिससे लगातार धान खरीदी प्रभावित हो रही है. किसान बाजार से 30 रुपये की दर से बारदाना लेने को मजबूर हैं.
किसानों को प्रति बारदाना 15 रुपये का नुकसान
किसानों को एक बारदाने का सेवा सहकारी समिति से 15 रुपये का भुगतान होता है. किसानों को प्रति बारदाना 15 रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं बीते साल का बारदाना का अब तक किसानों का भुगतान नहीं हुआ है. किसान पिछली राशि के लिए अब भी भटकते नजर आ रहे हैं.