छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सावधान: खेतों में पराली जलाई तो, नहीं मिलेगा किसान न्याय योजना का लाभ - पलारी जलाने पर रोक

बेमेतरा जिले में लगातार खेतों में पराली जलाई जा रही है. जिला प्रशासन लगातार इसे रोकने के लिए प्रयास कर रहा है, लेकिन किसानों पर इसका ज्यादा असर नहीं हो रहा है. वहीं इस मामले में कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बताया कि ऐसा करने वालों को किसान न्याय योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

Remnants of crop being burnt in Bemetra
बेमेतरा में जलाया जा रहे फसल के अवशेष

By

Published : May 28, 2020, 7:23 PM IST

बेमेतरा: जिले के खेतों में पराली जलाए जाने पर रोक लगाने के बावजूद भी किसान लगातार खेतों में फसलों के अवशेष जला रहे हैं. शाम होते ही किसान खेतों में बचे हुए फसल जा रहे हैं. जिसे रोक पाने में प्रशासन असफल होता दिख रहा है.

नहीं मिलेगा किसान योजना का लाभ

इन दिनों धान की कटाई की जा रही है. जिसके अवशेष किसान खेतों में ही जला रहे हैं. पराली जलाने की वजह से पर्यावरण पर प्रदूषण का खतरा बढ़ सकता है. वही किसानों मेंएनजीटीके आदेश और कानूनी कार्रवाई का भी कोई डर नजर नहीं आ रहा है और किसान लगातार नियम का उल्लघंन करते दिख रहे हैं. किसान खेत को साफ के उदेश्य से रोज शाम आगजनी कर रहे हैं. जिसका पर्यावरण पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. वहीं खेतों के मित्र कीट भी समाप्त हो रहे हैं, जिससे हानिकारक कीटों का प्रभाव बढ़ रहा है. इसकी वजह से फसल पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है.

आगजनी से फसल की उत्पादन क्षमता कम

खेतों में आगजनी करने से वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ रहा है. मिट्टी के तापमान बढ़ने के कारण मिट्टी बिगड़ जाती है और लाभदायक सूक्ष्मजीवों की संख्या भी कम हो जाती है. जीवांश पदार्थ की मात्रा कम हो जाने के कारण मिट्टी की क्षमता कम हो जाती है, जिससे फसल अपनी क्षमता के अनुसार उत्पादन नहीं कर पाती. सबसे बड़ा नुकसान मित्र कीटों के नहीं होने से खेतों में हानिकारक कीटों का प्रभाव बढ़ जाता है, जिसके बाद फसलों के बचाव के लिए महंगे और ज्यादा जहरीले कीट नाशक दवाओं का छिड़काव करना पड़ता है.

लगातार जलाई जा रही पराली

पढ़ें -बेमेतरा: कोरोना पॉजिटव मरीज मिलने के बाद कई गांव सील, स्वास्थ्य और पुलिस अमला तैनात

पराली जलाने वाले को नहीं मिलेगा किसान न्याय योजना का लाभ

कलेक्टर अनंत तायल ने कहा कि, पराली जलाना गलत है. इसका दुष्परिणाम पर्यावरण पर पड़ता है. उन्होंने कहा कि, पराली जलाने पर किसानों को किसान न्याय योजना के तहत मिलने वाली प्रति एकड़ की राशि से वंचित कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि, जिले में राजस्व अधिकारी और कृषि अधिकारियों को पराली जलाने पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही किसानों के पास यदि अत्यधिक मात्रा में पराली है. तो कृषि विज्ञान केंद्र में तकनीकियां उपलब्ध है. किसान उसको जैविक खाद में तब्दील करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें -बेमेतरा: लोकार्पण के 15 महीने बाद गिरा मातृ शिशु अस्पताल के छत का प्लास्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details