छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी बनी परेशानी, किसानों में छाई निराशा - धान खरीदी केंद्र

बेमेतरा के 18 धान खरीदी केंद्रों में पिछले 2 दिनों से बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी की वजह से धान खरीदी बंद है. किसान परेशान नजर आ रहे हैं. गुरुवार को भी कई खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद रही.

Farmers upset due to rain and lack of gunny in-bemetara
बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी बनी परेशानी

By

Published : Dec 17, 2020, 3:59 PM IST

बेमेतरा:छत्तीसगढ़ में धान खरीदी शुरू हुए 16 दिन बीत गए हैं, लेकिन किसान धान खरीदी केंद्रों में बदइंतजामी की मार झेल रहे हैं. धान खरीदी में बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी रोड़ा बन रहे हैं. धान खरीदी बार-बार बंद हो रही है. किसान धान खरीदी केंद्र तक तो पहुंच रहे हैं, लेकिन लापरवाही के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बेमौसम बारिश और बारदाने की कमी बनी परेशानी

पढ़ें: बलरामपुर: पटवारी संघ की हड़ताल जारी, 9 सूत्रीय मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

जिला कार्यालय के मुताबिक 2 दिन तक बारदाने की कमी और बारिश की वजह से 18 धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद रही. निर्धारित तिथि का टोकन कटने के कारण ट्रैक्टरों में धान लेकर आए किसान परेशान नजर आए. खरीदी की आस में घंटों इंतजार के बाद किसानों को मायूस लौटना पड़ा.

पढ़ें: कवर्धा: किसान की जिंदगी में आई बहार, कर्ज माफी की राशि से खरीदा ट्रैक्टर

8 धान खरीदी केंद्रों में बारदाने की कमी

बेमौसम बारिश से किसान परेशान
जिले के 8 धान खरीदी केंद्र अकलवारा, बोरतरा, बांसाकुंरा, भटगांव, मजगांव, बीजा समेत सहसपुर धान खरीदी केंद्र में बारदाने की रही. बरदाने की कमी के कारण धान खरीदी बंद रही. 10 अन्य धान खरीदी केंद्रों में बारिश की वजह से धान खरीदी नहीं हो पाई. 113 धान खरीदी केंद्रों में से 102 सहकारी समितियों में ही टोकन जारी किया गया हैं. बाकी 11 सेवा सहकारियों में टोकन जारी नहीं हुए हैं.

अब तक शुरू नहीं हुआ परिवहन
धान खरीदी की शुरुआत हुए 16 दिन बीत चुके हैं. बावजूद इसके अब तक परिवहन शुरू नहीं हो पाई है. धान खरीदी केंद्रों में अत्यधिक मात्रा में धान का स्टॉक हो गया है. इससे धान खरीदी में समस्या शुरू हो गई है. जिम्मेदारों की लापरवाही का ही आलम है कि अब तक परिवहन सेवा शुरू नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details