छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान खरीदी केंद्र में हंगामा, किसानों ने एसडीएम को घेरा

नवागढ़ धान खरीदी केंद्र पर उस वक्त हंगामा मच गया. जब एसडीएम ने किसानों की धान को अमानक बता दिया. एसडीएम की बातों से गुस्साए किसानों ने उनकी गाड़ी घेर ली और नारेबाजी करने लगे.

farmers surrounded SDM vehicle
जब घिर गए SDM

By

Published : Dec 20, 2019, 12:27 PM IST

Updated : Dec 20, 2019, 3:06 PM IST

बेमेतरा: धान खरीदी को लेकर लगातार किसान परेशान हो रहे हैं. लगातार किसानों को इसमें कई तरह की परेशानी झेलनी पड़ रही है. नवागढ़ एसडीएम डीआर डहीरे धान खरीदी केंद्र टेमरी का निरीक्षण कर रहे थे. इस दौरान वहां धान बेचने आए किसानों के धान को एसडीएम ने अमानक बता दिया. एसडीएम की इस बात से किसान नाराज हो गए और उन्होंने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया. किसानों ने एसडीएम की गाड़ी का घेराव कर दिया.

जब घिर गए SDM

बता दें कि नवागढ़ एसडीएम डी आर डहीरे पर किसानों से बदसलूकी का लगातार आरोप लग रहा है. जिसकी कई बार कलेक्टर से शिकायत भी हुई है. इतनी सारी शिकायतों के बाद भी प्रशासन एसडीएम डहीरे को हटा नहीं रहा है.

किसानों ने घेरी एसडीएम की गाड़ी

नवागढ़ ब्लॉक के धान उपार्जन केंद्र टेमरी में एसडीएम अधिकारियों को निर्देश देने के बजाय किसानों से ही भिड़ गए. जिसके बाद एसडीएम पर किसानों का गुस्सा फूट गया. उनकी बयानबाजी से गुस्साए किसानों ने उनकी गाड़ी घेर ली. बाद में जैसे-तैसे एसडीएम साहब किसी तरह हंगामे से निकले.

Last Updated : Dec 20, 2019, 3:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details