बेमेतरा: कृषि और ग्राम विकास प्रभाग (आरईआरएफ) द्वारा छत्तीसगढ़ किसान सशक्तिकरण अभियान के तहत भारत भ्रमण पर निकले प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में किसान संगोष्ठी आयोजित की गई.
जिले के अंधियारखोर में आयोजित संगोष्ठी में किसानों को जैविक खेती करने की सलाह दी जा रही है. वहीं भारत को स्वच्छ स्वर्णिम सशक्त बनाने अभियान चलाया जा रहा है.
कार्यक्रम में खेतों में रसायनिक खाद और कीटनाशक के प्रभाव के बारे में बताया गया. पर्यावरण पर इसके दुष्प्रभाव को भी बताया गया. गुजरात से आए गिरीशभाई ने बताया कि किसान हमारे देश की शान हैं, इन्हें सशक्त बनना जरूरी है.