बेमेतरा: जिले में इन दिनों सहकारी सेवा समितियों में किसानों के धान की खरीदी की जा रही है. जहां लगातार किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बार-बार हो रही परेशानी से बौखलाए किसान सोमवार को बेरला ब्लॉक के सेवा सहकारी समिति भींभौरी में धरना प्रदर्शन किए हैं.
बेमेतरा: धान खरीदी में परेशानी, धरने पर बैठे किसान - बेमेतरा की खबर
बेमेतरा में सहकारी सेवा समितियों में किसानों को धान की खरीदी में हो रही परेशानी को लेकर किसानों ने धरना प्रदर्शन कर धान नहीं बेचने का फैसला लिया है.
किसानों की मांग है कि सेवा सहकारी समिति में हर रोज 4500 बोरा धान लेने के लिए टोकन जारी किया गया है, लेकिन शासकीय आदेश के अनुसार मात्र 2800 बोरा धान की खरीदी की जा रही है. इससे धान बिक्री में परेशानी हो रही है और धान का उठाव कम हो रहा है.
किसानों ने किया धरना प्रदर्शन
किसानों ने सोमवार धान नहीं बेचने का फैसला लेकर सहकारी सेवा समिति में बैठकर धरना प्रदर्शन किया है. भिंभौरी सहकारी सेवा समिति के अंतर्गत आने वाले किसानों ने बताया कि धान खरीदी में अधिकारी आनाकानी कर रहे हैं.