बेमेतरा:लॉकडाउन के बाद भेजे गए बिजली के बिलों में अत्यधिक वृद्धि से आम लोग काफी चिंतित है, जहां एक तरफ लॉकडाउन के कारण लोगों के काम में प्रभाव पड़ा है. वहीं बिजली विभाग ने अब गरीब लोगों पर बिजली का बिलों बोझ डाल दिया है.
उग्र प्रदर्शन की चेतावनी
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई उचित सुधार नहीं किया गया है. समाज सेवी संस्था के प्रदेश संयोजक ने साजा डीई डीके सैनी को ज्ञापन सौंपकर भारी भरकम बिजली बिल में सुधार और अटल ज्योति कनेक्शन में हो रही कटौती को बंद करने की मांग की है. इसके साथ ही 10 दिन के अंदर कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.