बेमेतराः जिले के सेवा सहकारी समितियों (Co-operative societies) में पीओएस मशीन (PSO Machine) समस्या का सबब बना हुआ है. नेटवर्क और आधार कार्ड (Aadhar Card) लिंक नहीं होने की वजह से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रहा है. खाद के लिए किसान घंटों लाइन में इंतजार करने को मजबूर हैं. दूसरी ओर पीओएस मशीन में एंट्री नहीं होने से शासकीय पोर्टल (Government portal) में खाद बीज की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में दिखाई दे रही है. लेकिन इससे उलट हकीकत यह है कि समितियों में खाद-बीज की शार्टेज शुरू हो गई है.
पोर्टल की वजह से नहीं पहुंची खाद की खेप
वर्तमान में स्थिति यह है कि जिले के सभी समितियों में खाद बीज (Fertilizers and seeds) उपलब्ध नहीं है. बावजूद इसके पोर्टल में पर्याप्त मात्रा में खाद की उपलब्धता दिखाए जाने के कारण, शासन की ओर से खाद बीज जिले में नहीं भेजे जा रहे हैं. ऐसे में पीओएस मशीन में बिना एंट्री के कई सेवा सहकारी समितियों में धड़ल्ले से खाद दिए जा रहे हैं. जिसके कारण स्टॉक का सही पता नहीं चल पा रहा है. यही कारण है कि जिले के शासकीय पोर्टल में पीओएस मशीन की एंट्री नहीं होने से वास्तिक आंकड़ा प्रदर्शित नहीं हो रहा है. जिससे तमाम समस्याएं उत्पन्न हो रही है.
पंडरिया में खाद-बीज की कमी को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन