बेमेतरा : जिले में बेमौसम हो रही बारिश की वजह से जहां ठंड में बढ़ोतरी हो रही है वहीं धान खरीदी केंद्रों में किसानों की मुसीबतें भी बढ़ती जा रही है. बेमौसम बरसात की वजह से देवरबीजा, साजा सहित पूरे जिले के धान उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी बंद है. साथ ही समितियों के फड़ में रखा धान गीला हो गया है. इससे समिति के अधिकारी और किसान दोनों परेशान हैं.
बेमेतरा : बारिश के चलते बंद हुई धान खरीदी, किसान हो रहे परेशान - धान खरीदी केंद्र बेमेतरा
बेमौसम बारिश की वजह से किसान परेशान हो रहे हैं, जिले के अधिकतर खरीदी केंद्रों में धान खरीदी बंद हो चुकी है. वहीं केंद्रों में रखा धान बारिश की वजह से गीला हो गया है.
सेवा सहकारी समिति में घुसा पानी
बुधवार को दिनभर हुई बारिश की वजह से सेवा सहकारी समिति केंद्रों में पानी घुस गया और खुले में रखा धान पूरी तरह भीग गया है.त्रिपाल से ढके होने के बावजूद भी धान के बोरों में नमी दिखाई दे रही है. वहीं धान खरीदी केंद्र के मजदूर पानी को बाहर निकालने में लगे हुए हैं. बारिश की वजह से 15 फरवरी तक धान खरीदी संपन्न होना मुश्किल हो गया है.
परिवहन के अभाव में खरीदी प्रभावित
धान खरीदी केंद्र में समय पर परिवहन न होने के कारण धान खरीदी प्रभावित हो रही है. ओवर स्टॉक होने की वजह से केंद्र में धान के रख रखाव की व्यवस्था नहीं है. बता दें कि जिले के बीजा, साजा, परसबोड, हाटरांका, मोहभट्ठा, कंतेली जैसे सेवा सहकारी समितियों में समय से धान परिवहन नहीं हुआ है. यहां हजारों कट्टे धान जमा हो गया है.