बेमेतरा: जिले में बेरला क्षेत्र के सरदा में स्पंज आयरन प्लांट की स्थापना (Establishment of Sponge Iron Plant in Sarda) को लेकर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की जनसुनवाई बुलाई. जहां अंचल के किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में विरोध दर्ज कराने पहुंचे. लेकिन पुलिस द्वारा लोगों को पंडाल में आने से रोका गया. इस वजह से यहां बवाल शुरू हो गया. किसान नेता योगेश तिवारी ने (Farmer Leader Yogesh Tiwari) पुलिस प्रशासन पर नाराजगी जाहिर की है.उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में प्लांट नहीं लगने देंगे. चाहे हमें खून बहाना पड़े या जेल जाना पड़े.
यह भी पढ़ें:raipur dharma sansad controversy : राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर विवादित बयान देकर चौतरफा घिरे कालीचरण महाराज
ग्रामीण प्लांट का कर रहे विरोध
इस प्लांट का किसान शुरू से ही विरोध कर रहे हैं. इसलिए जिला प्रशासन की ओर से पूर्व में 8 सितंबर को बैठक बुलाई गई. जनसुनवाई को कोविड के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया था. एक बार फिर 27 दिसंबर को जिला प्रशासन ने डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश वर्मा की अध्यक्षता में जनसुनवाई बुलाई. जहां किसान नेता योगेश तिवारी. जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा सहित क्षेत्र के किसान, ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंचकर एक स्वर में प्लांट लगाने का विरोध कर रहे हैं