बेमेतरा: कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के बीच सरकार ने शराब की बिक्री करने का आदेश दिया था. जिसके बाद शराब के ठेके और दुकानों में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. इसके साथ ही लोग बिना सोशल डिस्टेंसिंग के शराब खरीद रहे थे. इससे कोरोना वायरस को आमंत्रण देने जैसा हुआ था. जिसका विरोध करते हुए किसान नेता और समाजसेवी योगेश तिवारी ने कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
LOCKDOWN: किसान नेता ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन, शराब बिक्री रोकने की मांग
बेमेतरा में लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री को रोकने के लिए किसान नेता योगेश तिवारी ने विरोध किया है. इसके साथ ही कलेक्टर शिव अनन्त तायल को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा है.
कलेक्टर शिव अनंत तायल को राज्यपाल के नाम सौंपा गया. ज्ञापन में प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए धारा 144 का उल्लंघन बताया गया है. इसके साथ ही प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी की मांग और सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है.
किसान नेता योगेश तिवारी ने कहा कि 'शराब की दुकानों में सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं किया जा रहा है और लोग एक के उपर एक चढ़कर शराब लेने पहुंच रहे हैं'. उन्होंने कहा कि 'शराब दुकान खुलते ही सड़क हादसे और घरों में अशांति फैलनी शुरू हो गई है'.