बेमेतरा: छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रविंद्र चौबे के गृह क्षेत्र में एक किसान के साथ साजा तहसीलदार द्वारा मारपीट किए जाने का मामला सामने आया है. पीड़ित किसान ने मामले को लेकर पर परपोड़ी थाना में तहसीलदार के खिलाफ लिखित शिकायत की है, लेकिन परपोड़ी पुलिस ने मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं किया है. पुलिस पीड़ित किसान का मुलायजा कराकर तफ्तीश कर रही है.
दरअसल, नवागांव के एक किसान ने साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. परपोड़ी थाना में 56 वर्षीय किसान शत्रुहन साहू ने लिखित शिकायत में जानकारी दी है. किसान का कहना है कोतवाल के माध्यम से मुझे थाना बुलाया गया था, लेकिन थाना आते वक्त रास्ते में तहसीलदार से मुलाकात हुई. जहां तहसीलदार बिना किसी बात को लेकर मारपीट शुरू कर दी. इतना ही नहीं तहसीलदार के ड्राइवर ने भी मारपीट किया, जिससे कपड़े फट गए. नाक से खून बहने लगा. पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान उनके साथ उनकी मां और दो से तीन अन्य लोग बी मौजूद थे.
बिलासपुर: सेल्समैन से मारपीट कर 20 हजार रुपये की लूट
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई