छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: तहसीलदार पर किसान से मारपीट का आरोप

बेमेतरा में एक किसान ने तहसीलदार पर मारपीट का आरोप लगाया है. किसान ने तहसीलदार के खिलाफ केस भी दर्ज कराया दिया है, वहीं तहसीलदार का कहना है कि किसान उसे जमीन संबंधी मामलों से बचने के लिए फंसा रहा है.

Farmer accused Tehsildar of assaulting
नवागांव कार्यालय

By

Published : Jun 2, 2020, 5:31 PM IST

Updated : Jun 2, 2020, 5:52 PM IST

बेमेतरा:परपोड़ी थाना में नवागांव खुर्द के किसान ने साजा तहसीलदार के खिलाफ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. इधर, आरोपी तहसीलदार ने भी थाने में किसान के खिलाफ केस दर्ज करा कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

तहसीलदार पर किसान से मारपीट का आरोप

किसान का आरोप है कि तहसीलदार ने उसके साथ मारपीट किया है, जबकि तहसीलदार प्रफुल्ल रजक का कहना है कि किसान के साथ मारपीट नहीं हुई है. प्रफुल्ल रजक का कहना है कि उनपर लगाए गए सारे आरोप बेबुनियाद है. तहसीलदार का आरोप है कि जमीन संबंधी कार्रवाई से बचने के लिए किसान कुछ लोगों का संरक्षण लेकर इस तरह की शिकायत कर रहा है.

पढ़ें- रायपुर: वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक का आदेश वापस लेने की मांग

किसान के बयान पर भी सवाल

पुलिस से शिकायत के दौरान किसान ने बताया कि जब तहसीलदार उसके साथ मारपीट कर रहा था, उस वक्त उसके (किसान) परिजन भी वहां मौजूद थे. जबकि तहसीलदार का कहना है कि वो दिव्यांग है और इतने लोगों के सामने वो अकेले किसान के साथ कैसे मारपीट कर सकता है. फिलहाल पुलिस मामले में दोनों पक्षों की ओर से बयान दर्ज कर जांच कर रही है. फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले में कुछ नहीं कहा गया है.

Last Updated : Jun 2, 2020, 5:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details