छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मरका धाम में बीते 64 वर्षों से लगता आ रहा है मेला, प्राकृतिक सुंदरता मोह लेता है मन - bemetara news update

बेमेतरा के मरका गांव में स्वयंभू शिव शंकर का दिव्य दरबार है, जहां बीते 64 वर्षों से लगातार श्रीमद्भागवत कथा और मेले का आयोजन किया जाता है. इसके तहत इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा पर 8 और 9 फरवरी को मेला का आयोजन किया जाएगा.

fair has been held for 64 years at marka dham
मरका धाम में बीते 64 वर्षों से लगता आ रहा है मेला,

By

Published : Feb 5, 2020, 12:16 PM IST

बेमेतरा: जिला मुख्यालय से करीब 15 किमी दूर हाफ नदी और तुरतुरिया नाले के संगम पर स्वयंभू शिव शंकर का दिव्य दरबार है, जहां बीते 64 वर्षों से लगातार श्रीमद्भागवत कथा और मेला लगता आ रहा है, इसके तहत इस साल भी कार्तिक पूर्णिमा पर 8 और 9 फरवरी को यहां मेला लगेगा.

मरका धाम में बीते 64 वर्षों से लगता आ रहा है मेला

प्राकृतिक सौंदर्य मोह लेता है मन
मरका गांव में प्राचीन शिव मंदिर है, जिसका इतिहास बहुत ही पुराना है. बताया जाता है कि यहां स्वयंभू शिव शंकर सैकड़ों वर्ष पहले प्रगट हुए थे. इस शिव धाम में हाफ नदी और तुरतुरिया का संगम है, इसके बीचों-बीच एक प्राकृतिक कुंड का अपना अलग महत्व है.

स्वयंभू शिव शंकर मंदिर

नवागढ़-बेमेतरा मार्ग पर अंधियारखोर से 2 किलोमीटर दूर मरका गांव स्थित है. गांव के पहले ही हरियाली से भरा हुआ बगीचा है, जहां प्राचीन शिव मंदिर, राधा कृष्ण मंदिर, राम मंदिर, वैष्णव माता मंदिर सहित अन्य देवी देवताओं की मंदिर है. लोगों की मान्यता है कि बेलपत्रों से आच्छादित इस शिव धाम में आने से शांति और सुकून का अहसास होता है.

मेला का आयोजन

64 वर्षों से लगातार लगता आ रहा है मेला
मरका गांव में बीते 64 वर्षों से लगातार श्री मद्भागवत कथा और मेला का आयोजन होता आ रहा है, इसमें माघी पूर्णिमा के स्नान का विशेष महत्व है. इसमें स्नान करने पूरे प्रदेश से सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं.

स्वयंभू शिव शंकर की मुर्ती

पढ़े: मंत्री से मिलिए कार्यक्रम में प्रेमसाय सिंह टेकाम आज जनता से होंगे रूबरू

मरका धाम में करपात्री महाराज और परम वैराग्य के प्रतिमूर्ति मुक्तानंद महाराज भी प्रवचन कर चुके हैं. हाल ही में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आए पंडित हलधर प्रसाद शर्मा ने कहा कि यह धाम शिव का धाम है.

प्राकृतिक कुंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details