बेमेतरा: जिला अस्पताल से सटे 30 बिस्तर वाले आई हॉस्पिटल को उद्धाटन के 2 महीने बीतने को है और अभी तक अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है. इस अस्पताल का उद्घाटन 21 फरवरी को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था.
इस अस्पताल का फरवरी में उद्घाटन कर चुके हैं CM बघेल, लेकिन अब तक नहीं शुरू हुआ मरीजों का इलाज - भूपेश बघेल ने किया उद्घाटन
जिला अस्पताल से सटे 30 बिस्तर वाले आई हॉस्पिटल को उद्धाटन के 2 महीने बीतने को है और अभी तक अस्पताल शुरू नहीं हो पाया है. मरीजों को आज भी आंख से संबंधित बिमारियों के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ रहा है
मरीजों को नहीं मिल रहा लाभ
बता दें कि आंखों में परेशानी होने पर मरीजों को दूसरे जिलों में जाकर इलाज न करवाना पड़े इसलिए 30 बिस्तर वाले नेत्र चिकित्सालय का उद्घाटन किया गया है, लेकिन प्रशासन अब तक यहां डॉक्टरों की नियुक्ति नहीं करा पाया है. अस्पताल बनने के बाद भी जिले के मरीजों को इसका कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है.
जल्द शुरू होगा अस्पताल
मरीजों को आज भी आंख से संबंधित बिमारियों के लिए दूसरे जगहों पर जाना पड़ रहा है. इस संबंध में मुख्य स्वास्थ्य और चिकित्सा अधिकारी सतीश शर्मा ने बताया कि अस्पताल पूरी तरह बनकर तैयार हो चुका है अब बस यहां स्टॉफ की कमी है जिसकी पूर्ति होते ही अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा.