बेमेतरा : राष्ट्रीय दृष्टिहीनता एवं अल्प दृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में नेत्रदान पखवाड़ा जन जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. ये कार्यक्रम 8 सितंबर तक चलेगा. इसके तहत लोगों को नेत्रदान के लिए प्रेरित कर उसके लाभ बताए जा रहे है.
नेत्रदान से 2 लोगों को मिल सकती है रोशनी
CMHO डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि हमारी आंखें हमारे मरने के बाद भी किसी के काम आ सकती है. मनुष्य की मृत्यु के बाद उसके शरीर का एक ही अंग काम आ सकता है, वो है नेत्र. नेत्रदान मृत्यु के बाद ही किया जाता है. नेत्रदान कर हम 2 लोगों को रोशनी दे सकते हैं. इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि वह अपने जिंदा रहते हुए इसकी घोषणा करें, वे आखिरी समय में भी नेत्र दान की घोषणा कर सकते हैं. यदि कोई जीवित रहते नेत्रदान की घोषणा करता है तो वह सही भी है. नेत्रदान पुण्य का कार्य है इसे कोई भी व्यक्ति कर सकता है. यह ध्यान रहे कि रेबीज, एड्स, टिटेनेस, हेपेटाइटिस, सर्पदंश, लेप्रोसी, जहर, सिफलिस, डूबकर या जलकर, आंख का कैंसर, फाॅसी लगााकर, ब्लड कैंसर, सेप्टीसीमिया, तपेदिक एवं संक्रामक बीमारी व्यक्ति के नेत्रदान के लिए उपयुक्त नहीं है.