छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: झमाझम बारिश से नदी-नाले उफान पर, घरों तक घुसा पानी - बेमेतरा में नदी-नाले उफान पर

बेमेतरा में बहने वाली शिवनाथ, संकरी और हांफ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. क्षेत्र के कई छोटे-बड़े नाले के रपटा पुल डूब गए हैं, जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं. वहीं लगातार हो रही बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों के घरों तक पानी घुस रहा है.

bemetara rain news
बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

By

Published : Aug 18, 2020, 7:28 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 7:41 PM IST

बेमेतरा:जिले में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से कई नदी-नाले उफान पर हैं, तो वहीं तालाब और पोखर भी लबालब हो गए हैं. जिले में बहने वाली शिवनाथ, संकरी और हांफ नदी में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है. क्षेत्र के कई छोटे-बड़े नाले के रपटा पुल डूब गए हैं, जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार कर रहे हैं.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

जिले के साथ-साथ कवर्धा क्षेत्र में हुई झमाझम बारिश का असर भी यहां देखने को मिल रहा है. जिससे नदियों में उफान हैं. जिले के दाढ़ी क्षेत्र के गांव सुरंगदाहरा सहित 6 से ज्यादा गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट चुका है. नालों पर बने कई रपटा पुल डूब चुके हैं. जहां लोग जान जोखिम में डालकर पुल पार करते नजर आ रहे हैं. ऐसा करना लोगों के लिए जान जोखिम में डालने जैसा है.

बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पढ़ें- कवर्धा: उफान पर सकरी नदी, पुल के उपर से बह रहा पानी, हाई अलर्ट पर जिला प्रशासन

लगातार हो रही बारिश से जहां नदी-नाले उफान पर हैं, वहीं खेत-खलिहानों में पानी भरा हुआ है. जिससे किसानों के चहरों में खुशी है. इस बारिश के बाद किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद है. बेमेतरा जिले में सर्वाधिक दाढ़ी क्षेत्र में बारिश हुई है. जहां के छिरहा मजगांव और नगपुरा के गांव में मोहल्लों में पानी भरा हुआ है. वहीं घरों के अंदर भी पानी घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. जिससे लोग परेशान नजर आ रहे हैं.

Last Updated : Aug 18, 2020, 7:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details