बेमेतरा : बेमेतरा के बाजारपारा में 60 साल से कौमी एकता की मिसाल कायम है...हिंदू और मुस्लिम समुदाय के लोग भाईचारे और सौहार्द के साथ यहां रहते हैं. बाजरपारा में भद्रकाली मंदिर और मस्जिद पास-पास है. इस इलाके में भद्रकाली मंदिर के पास आज भी मुस्लिम समुदाय के लोग पूजा सामाग्री बेचते हैं. हिंदू भाई,बहन इन्ही दुकानों से पूजा का सामान खरीदकर मां भद्रकाली को चढ़ाते हैं. बाजारपार के निवासी कई दशकों से साम्प्रदायिक सौहार्द और सद्भाव की इस अनूठी तस्वीर को पेश करते आए हैं. मुस्लिम दुकानदारों ने बताया कि वे किसी दूसरे समुदाय को गैर नहीं समझते. सभी एक साथ भाईचारे के साथ रहते हैं.
पूजा सामग्री बेचते हैं अब्दुर अली
वहीं अब्दुर अली की पूजा सामग्री की दुकान है जो पीढ़ियों से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि उनके पूर्वज भी यहां दुकान लगाते थे . तब से आज तक लगातार यहां दुकान लगाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. यहां कभी धर्म की दीवार खड़ी नहीं हुई.