बेमेतरा:शहर के पुराना बस स्टैंड, घड़ी चौक पर समाजसेवियों ने 'एक शाम शहीदों के नाम वंदे मातरम' कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में सैनिकों और शहीद सैनिकों के परिजनों का सम्मान किया गया.
बेमेतरा: 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन - पुराना बस स्टैंड बेमेतरा
घड़ी चौक पर समाजसेवियों ने 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन किया.
![बेमेतरा: 'एक शाम शहीदों के नाम' कार्यक्रम का आयोजन Event organized in name of martyrs in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5865728-438-5865728-1580157637224.jpg)
कार्यक्रम में देशभक्ति गाने और वीर रस की कविताओं से महफिल सजी रही. वहीं स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गाने की मनमोहक प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में नगर के सैनिकों, पुलिस जवानों, समाजसेवियों और वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक आशीष छाबड़ा उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष शकुंतला मंगत साहू ने किया. कार्यक्रम में कांग्रेस से पूर्व पार्षद रीता पांडेय, कवि संगम इकाई के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार झा सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे.