छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कवर्धा बना चैंपियन - बेमेतरा

बेमेतरा में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ. इसमें कवर्धा ओवरऑल चैंपियन बना.

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में कवर्धा बना चैंपियन

By

Published : Sep 16, 2019, 9:28 PM IST

बेमेतरा : बेसिक स्कूल खेल मैदान में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ. ओवरऑल प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. जिले के खिलाड़ियों को अब नेशनल खेलने का मौका मिलेगा.

वालीबाल के नतीजे-
⦁ वालीबाल बालक 17 वर्ष में फर्स्ट रायपुर जोन, सेकंड कबीरधाम जोन और थर्ड राजनांदगांव जोन रहा. बालिका 17 वर्ष में फर्स्ट रायपुर, सेकंड कबीरधाम और थर्ड दुर्ग जोन रहा.
डॉजबाल के नतीजे-
⦁ डॉजबाल बालक 19 वर्ष में फर्स्ट बस्तर, सेकंड बिलासपुर और थर्ड जशपुर रहा. बालिका वर्ग में फर्स्ट बस्तर, सेकंड जशपुर और थर्ड कोरिया रहा.
थ्रो बॉल के नतीजे-
⦁ थ्रो बॉल बालक 17 वर्ष में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड कोंडागांव, थर्ड जांजगीर चांपा की टीम रही. बालिका वर्ग में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड राजनांदगांव और थर्ड बस्तर रहा.

पढ़ें : बेमेतरा: 'जिंदगी अनमोल है' इसलिए उसे यूं ही न गंवाए

सॉफ्टबॉल के नतीजे-
⦁ सॉफ्टबॉल बालक 19 वर्ष में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड बस्तर, थर्ड रायपुर की टीम रही. बालिका वर्ग में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड दुर्ग एवं थर्ड बस्तर रहा.
फील्ड आर्चरी के नतीजे-
⦁ बालक वर्ग 19 वर्ष में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड सरगुजा, थर्ड बिलासपुर रहा. बालिका वर्ग में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड कोंडागांव और थर्ड कांकेर की टीम रही.


समापन समारोह में विधायक आशीष छाबड़ा मौजूद रहे. उन्होंने कहा 'हमें मेजबानी का अवसर मिला, जिससे गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा. आगे और मेहनत कीजिए. कार्यक्रम में लुकेश वर्मा, कांग्रेस नेत्री रीता पांडेय, प्रवीश चौबे सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details