बेमेतरा : बेसिक स्कूल खेल मैदान में 19वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन हुआ. ओवरऑल प्रतियोगिता में कबीरधाम जिले के खिलाड़ियों ने बाजी मारी. जिले के खिलाड़ियों को अब नेशनल खेलने का मौका मिलेगा.
वालीबाल के नतीजे-
⦁ वालीबाल बालक 17 वर्ष में फर्स्ट रायपुर जोन, सेकंड कबीरधाम जोन और थर्ड राजनांदगांव जोन रहा. बालिका 17 वर्ष में फर्स्ट रायपुर, सेकंड कबीरधाम और थर्ड दुर्ग जोन रहा.
डॉजबाल के नतीजे-
⦁ डॉजबाल बालक 19 वर्ष में फर्स्ट बस्तर, सेकंड बिलासपुर और थर्ड जशपुर रहा. बालिका वर्ग में फर्स्ट बस्तर, सेकंड जशपुर और थर्ड कोरिया रहा.
थ्रो बॉल के नतीजे-
⦁ थ्रो बॉल बालक 17 वर्ष में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड कोंडागांव, थर्ड जांजगीर चांपा की टीम रही. बालिका वर्ग में फर्स्ट कबीरधाम, सेकंड राजनांदगांव और थर्ड बस्तर रहा.