छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: किसानों से ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर तकनीकी सहायक करता था अवैध वसूली, निलंबित

बेमेतरा में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक संजय कुमार साहू को कार्यपालन अभियंता साजा ने निलंबित कर दिया है.

Electrical department employee suspended
बिजली विभाग का कर्मचारी निलंबित

By

Published : Aug 7, 2020, 11:45 AM IST

बेमेतरा: जिले में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक संजय कुमार साहू को कार्यपालन अभियंता साजा ने निलंबित कर दिया है. ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग के कर्मचारी पर घूस लेने के आरोप लगे थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.

बिजली विभाग का कर्मचारी निलंबित

बेमेतरा में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसके एवज में 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की वसूली के आरोप लगे थे. इसकी जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई थी. किसानों से भी अवैध वसूली की जा रही थी.

कर्मचारी निलंबित

जनप्रतिनिधि ने किया मामला उजागर

बेमेतरा में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग के कर्मचारी की उगाही को जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल टिकरिहा ने उजागर किया. गुरुवार को राहुल बेलौदी, मटिया, कोसपातर, बहेरा, तेलगा, सांकरा, जमघट, आनंदगांव, पहंदा, सुरहोली, सरदा के सैकड़ों किसानों के साथ बेराला बिजली ऑफिस पहुंचे. यहां अवैध वसूली के आरोपी से किसानों का पैसा वापस कराया गया. जिसके बाद मामले की जानकारी बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई.

पढ़ें:कोरिया: डेढ़ लाख की चोरी करने वाला गिरफ्तार , 12 दिनों के अंदर मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने सुलझाई गुत्थी

जांच के आदेश

मामले की सूचना उच्च कार्यालय तक पहुंची तो विभाग में हड़कंप मच गया. तत्काल इस मामले में कार्यपालन अभियंता डी.के .सेनी ने किसानों से पैसा लेने वाले कर्मचारी तकनीकी सहायक संजय कुमार को निलंबित कर दिया. वही निलंबन की अवधि में इनको खम्हरिया जेई दफ्तर अटैच किया गया है. पूरे मामले की जांच भी कराई जा रही है.

विधायको ने लगाई फटकार

जिले भर में लगातार बिजली समस्या और किसानों से अवैध वसूली का मामला सामने आने पर संसदीय सचिव गुरुदयाल सिंह बंजारे और बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा ने भी बिजली विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें फटकार लगाई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details