बेमेतरा: जिले में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली करने वाले विद्युत विभाग के तकनीकी सहायक संजय कुमार साहू को कार्यपालन अभियंता साजा ने निलंबित कर दिया है. ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग के कर्मचारी पर घूस लेने के आरोप लगे थे, मामले की गंभीरता को देखते हुए कर्मचारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया.
बेमेतरा में लोग बिजली कटौती से परेशान हैं. साथ ही ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही थी. इसके एवज में 10 हजार रुपए से लेकर 25 हजार रुपए तक की वसूली के आरोप लगे थे. इसकी जानकारी बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों को दी गई थी. किसानों से भी अवैध वसूली की जा रही थी.
जनप्रतिनिधि ने किया मामला उजागर
बेमेतरा में ट्रांसफार्मर लगाने के नाम पर बेरला बिजली विभाग के कर्मचारी की उगाही को जिला पंचायत बेमेतरा के सभापति राहुल टिकरिहा ने उजागर किया. गुरुवार को राहुल बेलौदी, मटिया, कोसपातर, बहेरा, तेलगा, सांकरा, जमघट, आनंदगांव, पहंदा, सुरहोली, सरदा के सैकड़ों किसानों के साथ बेराला बिजली ऑफिस पहुंचे. यहां अवैध वसूली के आरोपी से किसानों का पैसा वापस कराया गया. जिसके बाद मामले की जानकारी बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई.