छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

LOKSABHA ELECTIONS 2019: बेमेतरा में अधिकारियों को दिया गया चुनावी प्रशिक्षण, कलेक्टर ने किए सवाल-जवाब - महादेव कावरे

जिले में 1 हजार 800 अधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर कलेक्टर महादेव कावरे ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंच अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया.

प्रशिक्षण लेते अधिकारी

By

Published : Mar 16, 2019, 6:19 PM IST

बेमेतराः लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं. इसे लेकर जिले में 1 हजार 800 अधिकारियों को चुनावी प्रशिक्षण दिया गया. इस मौके पर कलेक्टर महादेव कावरे ने प्रशिक्षण केंद्र पहुंच अधिकारियों के कार्यों का जायजा लिया.

लोकसभा निर्वाचन के तहत जिले के चारों ब्लॉक बेमेतरा, नवागढ़, बेरला और साजा में मतदान अधिकारियों को तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया. इसमें लगभग 1 हजार 800 अधिकारियों ने भाग लिया. इस मौके पर जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे प्रशिक्षण केंद्र पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों के दक्षता और योग्यता का जायजा लिया. कलेक्टर ने अधिकारियों से चुनाव संबंधी सवाल भी पूछे.

तीन चरणों में होंगे मतदान

वीडियो

बता दें कि लोकसभा निर्वाचन की तारीख तय होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है. छत्तीसगढ़ में तीन चरणों में लोकसभा चुनाव होंगे.
  • 11 अप्रैल को पहले चरण में 1 सीट पर चुनाव होगा
  • 18 अप्रैल दूसरे चरण में 3 सीट पर चुनाव होगा
  • 23 अप्रैल तीसरे चरण में 7 सीट पर चुनाव होगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details