बेमेतरा: साजा थाना क्षेत्र में लॉकडाउन का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है. गाडाभाठा में बुजुर्ग दंपति की दर्दनाक हत्या कर दी गई है. हत्या की खबर लगते ही इलाके में दहशत का माहौल है. जानकारी के मुताबिक गाडाभाठा निवासी रघुनंदन जंघेल और उनकी पत्नी की निर्मम हत्या कर दी गई है.
पुलिस की मानें तो 24 घंटे पहले वारदात को अंजाम दिया गया है. बुजुर्ग दंपति का अधियारा जब ट्रैक्टर से उनके घर किसी काम से पहुंचा, तो दोनों पति-पत्नी मृत पाए गए. उसने मामले की जानकारी तुरंत साजा पुलिस को दी. मामले की जानकारी मिलते ही साजा टीआई अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.