बेमेतरा: लॉकडाउन के दौरान अवैध शराब बिक्री के मामले बढ़े हैं. अवैध शराब बिक्री के लिए लगातार परिवहन करते हुए वाहनों को पकड़ा जा रहा है. भाटापारा से बेमेतरा बिकने आ रही 8 पेटी अवैध शराब को कोतवाली पुलिस ने जब्त किया है, 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है. करीब 8 लाख की कार भी जब्त की गई है.
कुछ दिनों पहले ही सरदा गांव में महुआ की शराब बनाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. वहीं बीते दिनों देवरबीजा में 20 लीटर शराब के साथ 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद भाटापारा से बेमेतरा बिकने आ रही 8 पेटी अंग्रेजी शराब की कुल 400 पौवा कीमत करीब 42 हजार रुपए भी जब्त किए गए हैं. वहीं शराब परिवहन कर रहे कार को भी जब्त किया गया है.