बेमेतरा: नवागढ़ के बोरतरा गांव में मामूली विवाद की वजह से एक बुजुर्ग की हत्या कर दी गई. यहां पड़ोस में रहने वाले लोगों ने 55 साल के बुजुर्ग की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी. मामले में नवागढ़ थाने की पुलिस ने 8 आरोपियों को धर दबोचा है. जिनमें पांच आरोपी पुरुष और तीन महिला आरोपी शामिल हैं. सभी आरोपियों को नवागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी को फिलहाल न्यायालय में पेश किया गया है. जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
सरगुजा में नाबालिग लड़के पर प्रेमिका की हत्या का आरोप
मामूली विवाद में हत्या
मामला शुक्रवार रात का है, जब बच्चे के देर से घर आने पर सतवंतिन बाई साहू ने बच्चे और साथ में गए पड़ोसी भुवनेश्वर साहू को फटकार लगाई. लॉकडाउन के समय बाहर घूमने को लेकर गुस्सा किया. भुवनेश्वर अपने घर चला गया. कुछ देर बाद भुवनेश्वर साहू उसके पिता हीरा साहू और परिवार के सदस्य सतवंतिन बाई के घर आकर विवाद करने लगे. विवाद इतना बढ़ा की सतवंतिन बाई के पति परस साहू पर हीरा साहू और परिवार वालों ने डंडे से हमला कर दिया. जिससे सिर में गंभीर चोट होने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
बिलासपुर CIMS में कोरोना से 7 महीने की बच्ची की मौत, शव लेने नहीं आए माता-पिता
नवागढ़ पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
मामले में सतवंतिन बाई की रिपोर्ट पर परस साहू की हत्या और बलवा की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. नवागढ़ पुलिस ने 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों में रवि साहू, छबि राम साहू, हीरा साहू, गणेश साहू, सोनू साहू, चंद्रिका साहू, शांति साहू और उर्वशी साहू शामिल हैं.