छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: साल भर बाद ही दूसरी बार पाइप लाइन विस्तार, गड्ढे और धूल से नगरवासी परेशान - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा में PHE और PWD विभाग ने शहर में पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू कर किया है, लेकिन ये विकासकार्य लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहे है. जगह-जगह गड्ढे और तोड़फोड़ से आम जनजीवन प्रभावित होने के साथ ही दिवाली के समय व्यापार पर भी असर पड़ा रहा है.

dust and potholes troubled people after pipeline expansion work started in bemetra
गड्ढे और धूल से नगरवासी परेशान

By

Published : Nov 6, 2020, 3:15 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 3:31 PM IST

बेमेतरा: नगर में पाइप लाइन विस्तार के 1 साल बाद ही PHE और PWD विभाग ने दोबारा पाइप लाइन विस्तार का काम शुरू कर दिया है. जिससे जगह-जगह हो रहे तोड़फोड़, गड्ढे और गंदगी से नगरवासी परेशान है.

पाइप लाइन विस्तार से आम जन और व्यापारी परेशान

व्यापारी परेशान, व्यवसाय हो रहा प्रभावित

शहर में जगह-जगह तोड़फोड़ और गड्ढे

नगर की दुकानों में इन दिनों दिवाली पर्व के मद्देनजर रौनक दिखने लगी है, लेकिन लगातार हो रहे तोड़फोड़, गड्ढे से धूल बढ़ रहा हैं. इससे नगरवासी और व्यापारियों को परेशानी हो रही है. नगर के पुराना बस स्टैंड से परशुराम चौक तक एक और पाइप लाइन विस्तार को लेकर तोड़फोड़ के साथ गड्ढे भी खोदे गए हैं, इससे दुकानदारों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे है.

पढ़ें:घरघोड़ा और धरमजयगढ़ के SECL प्रभावितों ने मुआवजा और रोजगार न मिलने पर कलेक्टर से लगाई गुहार

समय रहते शुरू नहीं हुआ निर्माण कार्य

नगरवासी रामा मोटवानी और रविन्द्र सलूजा ने बताया कि लगातार हो रहे तोड़फोड़ और पाइप लाइन विस्तार की वजह से किए जा रहे गड्ढे से व्यापार जहां प्रभावित है. वही गंदगी पनप रही है. दिवाली पर्व में घर की सफाई चल रही है. पाइप लाइन विस्तार के कारण उड़ते धूल और गंदगी ने परेशानी खड़े कर दिया है. जिससे बीमारी होने का भी खतरा बना हुआ है. उन्होंने कहा कि दिवाली पर्व के समय ये तोडफोड़ का काम ठीक नहीं है, इसे पहले ही पूरा करा लेना था.

अधिकारियों के दावे

मामले में जब PHE के इंजीनियर ए के सिंह से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि नगर में सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. सड़क निर्माण का कार्य होना है. उससे पहले क्रॉस सड़क पर पाइप लाइन का विस्तार आवश्यक है. पाइप लाइन का कार्य पूर्णतः की ओर है. जल्द ही तोड़फोड़ और गढ्ढे समतल किए जायेंगे.

Last Updated : Nov 6, 2020, 3:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details