छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कृषि उपज मंडी में मनेगा दशहरा पर्व, अमोरा घाट में होगा दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन

दुर्गा विसर्जन और दशहरा उत्सव को लेकर संयुक्त जिला कार्यालय में दशहरा उत्सव समिति की बैठक हुई. इसमें कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए. इस दौरान जिले के आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

दशहरा उत्सव समिति की बैठक

By

Published : Oct 6, 2019, 12:17 PM IST

बेमेतरा: दशहरा उत्सव के संबंध में संयुक्त जिला कार्यालय में दशहरा उत्सव समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने की. इस दौरान कृषि उपज मंडी परिसर में दशहरा पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. कलेक्टर ने कहा कि सामाजिक सद्भाव बेमेतरा जिले की विशेष पहचान है. इसे आगे भी कायम रखना है.

दशहरा उत्सव समिति की बैठक

बता दें कि गणेश विसर्जन के दौरान के मां-बेटी की नदी में डूबने से मौत हो गई थी, जिसके बाद प्रशासन अलर्ट पर है. दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन विजयादशमी के दिन 8 अक्टूबर को अमोरा घाट के शिवनाथ नदी में करने का निर्णय भी लिया गया. प्रतिमा विसर्जन के दौरान जान-माल की हानि न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा.

वहीं शिवनाथ नदी के किनारे बैरिकेट्स और लाइट की व्यवस्था करने के लिए पालिका को निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दिन ही विसर्जन करने की अपील की. बिजली विभाग को विद्युत व्यवस्था एवं जनरेटर उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है. लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को दशहरा मैदान के लिए पेयजल की सुविधा मुहैया कराने की बात कही गई. आतिशबाजी के लिए अलग से स्थान चयनित करने के लिए सुझाव दिया गया.

इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अवनीश राघव, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र शर्मा, एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, सीएमओ होरीसिंह ठाकुर सहित सभी विभाग के जिला अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details