छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा:भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर, कई गांव टापू में तब्दील - बेमेतरा न्यूज

बेमेतरा में लगातार हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले, नहर और खेत लबालब भरे हुए हैं. देवकर क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, जिसका जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.

due-to-incessant-rains-in-bemetra-many-villages-have-been-flooded
देवकर के कई गांव टापू में तब्दील

By

Published : Aug 28, 2020, 3:37 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 9:16 PM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीते 15 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण अंचल के नदी-नाले उफान पर है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे ग्रामीण अंचल के नदी-नाले, नहर और खेत लबालब भरे हुए हैं. इसे लेकर साजा SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों की बैठक ली है.

बेमेतरा में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर

मौसम विभाग ने झारखंड से दक्षिण-पश्चिम भाग में आई चक्रीय चक्रवात के कारण कई स्थानों में बारिश की संभावना जताई है, जिसका साफ असर जिले में देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश थमने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं दाढ़ी थानखम्हरिया और देवकर क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.

भारी बारिश से बाढ़ के हालात

बारिश से खेती को होगा फायदा
किसानों की माने तो लगातार हो रही बारिश से धान सोयाबीन की फसल को फायदा होगा. वहीं सब्जी की फसल को बारिश प्रभावित कर सकता है. लगातार हो रही बारिश से जलस्तर में भी सुधार आया है. इससे जिले में जल संकट की स्थिति निर्मित नहीं हुई है. किसानों में खुशी देखी जा रही है.

बारिश ने बढ़ाई लोगों की परेशानी

जिले में अब तक 1019.77 मिमी वर्षा दर्ज

भू अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून 2020 से 28 अगस्त तक 1019.77 मिमी. बारिश दर्ज की गई है, जिसमें बेमेतरा ब्लॉक में 1331 मिमी., बेरला ब्लॉक में 980 मिमी., साजा ब्लॉक में 980 मिमी., थानखम्हरिया क्षेत्र में 971 मिमी. और नवागढ़ ब्लॉक में 834 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई है.

कई गांव टापू में तब्दील
पानी से खेत लबालब
Last Updated : Aug 28, 2020, 9:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details