बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में बीते 15 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे ग्रामीण अंचल के नदी-नाले उफान पर है. कई इलाकों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. इससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार सुबह से ही लगातार बारिश हो रही है. जिससे ग्रामीण अंचल के नदी-नाले, नहर और खेत लबालब भरे हुए हैं. इसे लेकर साजा SDM आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों की बैठक ली है.
मौसम विभाग ने झारखंड से दक्षिण-पश्चिम भाग में आई चक्रीय चक्रवात के कारण कई स्थानों में बारिश की संभावना जताई है, जिसका साफ असर जिले में देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटे से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. बारिश थमने के आसार भी नजर नहीं आ रहे हैं. वहीं दाढ़ी थानखम्हरिया और देवकर क्षेत्र के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं, इन गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट चुका है.