बेमेतरा: जिले के साजा ब्लॉक के बीजा संकुल के अंतर्गत लॉकडाउन के मद्देनजर बीजा सहित 13 स्कूलों में सूखा राशन वितरण किया गया. राज्य सरकार के आदेशानुसार 3 और 4 अप्रैल को राशन का वितरण करना है. राज्य सरकार के आदेशानुसार बीजा प्राथमिक शाला के प्रभारी प्रधान पाठक अशोक ध्रुर्वे ने बताया कि सुबह से घरों में जाकर पहली से पांचवीं तक के बच्चों को सुखा राशन में चावल और दाल का वितरण किया गया.
बेमेतरा: स्कूलों में मिलने वाले मिड-डे मील का सूखा राशन बच्चों के घरों तक पहुंचा रहे शिक्षक - बेमेतरा में सूखा राशन का बच्चों को वितरण
लॉकडाउन के मद्देनजर साजा ब्लॉक के बीजा संकुल के अंतर्गत बीजा सहित 13 स्कूलों में सुखा राशन वितरण किया गया. राज्य सरकार के आदेशानुसार 3 और 4 अप्रैल तक घर-घर जाकर राशन का वितरण बच्चों को किया जाना है.
जहां प्राथमिक शाला में कुल 96 बच्चे पढ़ते हैं. इस हिसाब से चावल 384 किलोग्राम और दाल 76 किलो 800 ग्राम दिया गया. इस दौरान सोशल डिस्टेंस का पालन किया गया. इसी तरह से पूर्व माध्यमिक शाला के शिक्षक कृष्ण कुमार देवांगन ने बताया कि, 'हमारे स्कुल में 93 बच्चे दर्ज हैं. जहां 5 क्विंटल 58 किलो चावल और 1 क्विंटल 11 किलो 8 सौ ग्राम दाल दिया गया. सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए और वितरण के समय ग्राम पंचायत बीजा सरपंच गायत्री गोड, उपसरपंच अर्जुन पटेल, समूह संचालक संतोष घृतलहरे और अन्य नागरिकों का योगदान रहा.
कार्यक्रम के सफल संचालन में संकुल के सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा. जिसमें शिक्षकों ने पालकों को बीमारी के संक्रमण से बचने और सेनेटाइज के तरीकों पर चर्चा करते हुए सामग्री का वितरण किया.