बेमेतरा:कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है जिसका असर बड़े शहरों से लेकर गांव तक देखा जा रहा है. इसी बीच बेमेतरा जिले में लॉकडाउन की वजह से गांवों में अवैध नशीले पदार्थ की बिक्री और अन्य आपराधिक गतिविधियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं.
जिले में अवैध कारोबार लॉकडाउन के दौरान भी चरम पर हैं. जिस पर पुलिस लगातार कार्रवाई भी कर रही है लेकिन इस पर अंकुश पूरी तरह नहीं लग पा रहा है जिसके कारण बिचौलियों के हौसले बुलंद हैं. अवैध नशीली पदार्थ की बिक्री के साथ-साथ जुए के भी मामले लॉकडाउन में बढ़े हैं. वहीं जिले के कई गांवों से नशीली पदार्थ बनाने के मामले भी सामने आए हैं.
ग्रामीण युवाओं पर पड़ रहा असर