बेमेतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रविवार रात 9 बजे दिया जलाने वाली अपील का लोगों ने स्वागत किया और पूरा शहर इससे जगमगा उठा. लोगों ने अपने घर की छतों और बालकनियों पर दीये और मोमबत्तियां जलाई और सभी की स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की.
दीये की रोशनी से जगमगा उठा शहर, दीपावली जैसा दिखा नजारा - घरों के बाहर लोगों ने जलाए दिये
लोगों ने अपने घर की छतों और बालकनियों पर दीये और मोमबत्तियां जलाईं और सभी की स्वास्थ्य के लिए मंगल कामना की.
![दीये की रोशनी से जगमगा उठा शहर, दीपावली जैसा दिखा नजारा diya lightning in bemetara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6677564-921-6677564-1586107997637.jpg)
दिये की रोशनी से जगमगा उठा शहर
इसके साथ ही पुलिस जवानों ने भी दिए जलाए और रोशनी की. गली-मोहल्लों में बच्चों ने रंगोली भी बनाई थी. मंदिरों में भी दिये जलाए गए. पूरा माहौल दिवाली की तरह लग रहा था. लोगों ने शंख भी बजाए.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए हर कोई सावधानियां बरत रहा है. वहीं लोगों के लिए दीप जलाना एक सकारात्मक अनुभव है.
Last Updated : Apr 6, 2020, 10:30 AM IST