छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: फसल बीमा राशि की मांग को लेकर सभापति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Demand of drought relief amount

बेमेतरा जिले के किसानों को रबी की फसल बीमा राशि और सूखा राहत राशि नहीं मिलने से परेशानी हो रही है. इस समस्या के निराकरण करने के लिए जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Bemetara Collector Shiva Anant Tayal
सभापति पुष्पा साहू ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Sep 10, 2020, 5:20 PM IST

बेमेतरा:जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू ने किसानों को रबी की फसल बीमा राशि और सूखा राहत राशि देने की मांग की है. इसके लिए उन्होंने गुरुवार को कलेक्टर शिव अनन्त तायल को ज्ञापन सौंपकर जल्द निराकरण करने का आग्रह किया है. साथ ही मांग पूरा नहीं होने पर किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

सभापति पुष्पा साहू ने सौंपा ज्ञापन

जिला पंचायत सभापति पुष्पा साहू ने कलेक्टर को सौंपे ज्ञापन में लिखा कि बेमेतरा जिला का क्षेत्र क्रमांक 12 के अंतर्गत आने वाले विभिन्न गांवों में रबी फसल की बीमा की राशि और सूखा राहत की राशि नहीं पहुंच पाई है. उन्होंने बताया कि गांवों में जाकर किसानों से प्रत्यक्ष संपर्क करने के दौरान यह जानकारी मिली है कि उनकी रबी फसल की राशि उनके खाते में नहीं पहुंच पाई है, जिससे किसानों में निराशा का भाव है.

किसानों के साथ मिलकर कर सकते हैं उग्र आंदोलन

उन्होंने लिखा है कि बीमा बैंकों के माध्यम से हुआ था, लेकिन अब तक बीमा कंपनी और बैंकों ने बीमा की राशि नहीं डाली है, जिससे किसान परेशान हैं. उन्होंने आगे आग्रह करते हुए लिखा कि जल्द से जल्द किसानों के खाते में बीमा राशि पहुंचाने की कृपा करें अन्यथा वे किसानों के साथ मिलकर उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

फसल बीमा की राशि जल्द देने की मांग

6 महीने बाद भी नहीं मिली फसल बीमा राशि

बता दें, जिले में चना और गेहूं की फसल बारिश की भेंट चढ़ गई थी. आलम यह था कि चना की कटाई के लिए किसान खेत भी नहीं गए थे. किसानों ने फसल बीमा कराया था, जिसका अब तक लाभ मिलता नजर नहीं आ रहा है. जिले के अधिकांश क्षेत्रों में अब तक फसल बीमा की राशि और सूखा राहत की राशि नहीं मिल पाई है, जिससे किसान परेशान नजर आ रहे हैं. इसको लेकर जिले के समाजसेवी और विपक्ष के नेता लगातार ज्ञापन सौंपकर प्रदर्शन करने की चेतावनी दे रहे हैं.

आर्थिक समस्या से जूझ रहे किसान

चना की फसल बेमौसम बारिश की भेंट चढ़ने और फसल बीमा और सूखा राहत की राशि में नहीं मिलने के बाद किसानों की परेशानी और बढ़ती जा रही है. उन्हें आर्थिक समस्या से झूझना पड़ रहा है. कोरोना वायरस की वजह से किए गए लॉकडाउन के दौरान किसानों पर आर्थिक बोझ बढ़ गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details