छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा: धान खरीदी में टोकन व्यवस्था बहाल करने जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा

छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने वाली है. किसानों को टोकन की जानकारी नहीं दी गई है, ऐसे में जिला पंचायत सभापति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर जल्द टोकन व्यवस्था कराने का आग्रह किया है, ताकि किसानों को मुश्किल नहीं हो.

restore token system in paddy purchase
जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा

By

Published : Nov 25, 2020, 3:03 AM IST

Updated : Nov 25, 2020, 10:20 AM IST

बेमेतरा: छत्तीसगढ़ में 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होने जा रही है. सभी किसानों ने धान काटकर लगभग तैयार कर लिया है. ऐसे में किसानों में टोकन लेने को लेकर अभी से चिंता दिखाई देने लगी है. क्योंकि अब तक टोकन के लिए कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया गया है. ऐसे में किसान इस बात को लेकर परेशान हैं कि किस गांव के किसान का धान आखिर किस दिन खरीदा जाएगा. ऐसे में किसानों की परेशानी को देखते हुए जिला पंचायत सभापति राहुल टिकरिहा ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने इस मामले में जल्द निर्देश जारी करने की बात कही है, ताकि खरीदी में पारदर्शिता बनी रहे.

पढ़ें:राजनांदगांव में पुलिस को नक्सल मोर्चे पर दूसरी बड़ी सफलता, 50 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद

दलाल हुए सक्रिय


सभापति टिकरिहा ने कहा कि सभी किसानों के धान कट गए हैं. 1 दिसंबर से धान खरीदी शुरू होनी है, लेकिन अभी तक केंद्रों ने किसानों को जानकारी नहीं दी है. कब से धान बेचने के लिए किसानों को टोकन जारी होगा, इसकी कोई जानकारी अन्नदाता के पास नहीं है. दूसरी तरफ दलाल भी सक्रिय हो गए हैं, जिसकी शिकायतें लगातार मिल रही हैं. किसान भी इसे लेकर परेशान हो रहे हैं. टोकन कब से जारी होगा, इसके लिए प्रशासन की ओर से किसानों को जानकारी जल्दी देने की मांग की गई है.

सभापति ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सभी विषयों को ध्यान में रखकर सभी समितियों में एक साथ टोकन प्रदाय की तिथि मीडिया के माध्यम से किसानों तक पहुंचाए जाने का आग्रह किया है, ताकि किसानों को सीधी राहत और जानकारी पहुंचाई जा सके.

Last Updated : Nov 25, 2020, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details