बेमेतरा:जिला पंचायत निर्वाचन प्रक्रिया के तहत जिला कार्यालय में अभ्यर्थियों के नाम वापसी और पद चिन्ह वितरण किया गया. जिला पंचायत सदस्य के लिए दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया है.
जिले में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए कुल 85 दावेदारों ने नामांकन दाखिल किया था. गुरुवार को 19 दावेदारों ने अपना नाम वापस ले लिया, जिससे जिला के कुल 14 जिला पंचायत सदस्यों के लिए 66 उम्मीदवार मैदान में होंगे. जिले में सर्वाधिक 9 दावेदार क्षेत्र क्रमांक 1 में हैं.