बेमेतरा: ETV भारत की मिट्टी के दिये जलाये जाने की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए शासन-प्रशासन लोगों को मिट्टी के दिये जलाने के लिए जागरुक कर रहा है. इसी क्रम में बेमेतरा का संयुक्त जिला कार्यालय एवं कलेक्टोरेट भवन दिवाली के मौके पर जगमगा उठा है.
बेमेतरा: 7 हजार मिट्टी के दीयों से जगमगाया जिला कार्यालय कलेक्टर शिखा राजपूत तिवारी ने शानदार पहल करते हुए जिला संयुक्त कार्यालय में 7 हजार मिट्टी के दीये जलाये हैं.
पढ़ें :ये हैं गोबर और मुल्तानी मिट्टी से बने ईको फ्रेंडली दीये, उपयोग के बाद बन जाएंगे खाद
दिवाली पर्व पर कलेक्टर सीखा राजपूत तिवारी सपरिवार कलेक्ट्रेट पहुंची और मिट्टी के दिए जलाये. बता दें कि इससे पहले भी DM ने ETV भारत के अभियान के साथ आकर जिलेवासियों से मिट्टी के दिये जलाने की अपील की थी.