बेमेतरा: कोरोना वायरस से बचाव के लिए साजा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बीजा में सहयोग से मास्क और साबुन वितरण किया गया. बीजा में 6 लोगों के सहयोग से मास्क और साबुन पुरे गांव के हर घर बांटा गया है.
ग्राम बीजा में 6 लोगों के सहयोग से गांववालों को बांटे मास्क और साबुन - chhattisgarh news
बेमेतरा के साजा में मितानिनों ने सभी से अपील की है कि, वो मास्क लगा ही घर से निकलें और बेवजह घूमने के लिए बाहर न निकलें. वहीं घर वापस आने पर साबुन से धोएं या सैनिटाइज करें और प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करें.
तीन परतों वाला फेस कवर बनाया गया इस होम मेड मास्क/फेस कवर को साबुन से सफाई से धोकर प्रयोग में लाया जा सकता है. मास्क/फेस कवर उपलब्ध न होने की स्थिति में गमछा, रूमाल, दुपट्टा इत्यादि का भी फेस कवर के रूप में प्रयोग किया जा सकता है. वहीं बशर्ते मुंह और नाक पूरी तरह से ढका हो.
मितानिनों ने सभी से अपील की है कि, मास्क लगाकर ही घर से निकलें और बेवजह के घूमने न जाएं, वहीं घर वापस आने पर साबुन से हाथ एनीटाइम धोए और प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का आदेश का पालन करें.