बेमेतरा: कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के मद्देनजर जिले में ध्वनि विस्तारक यंत्र पर प्रतिबंध लगा दिया गया था, जिसमें अब कुछ हद तक रियायत दी गई है. अब सामाजिक कार्यक्रमों में धुमाल-बैंड बजाने की अनुमति सशर्त दी जाएगी. इसके लिए बेमेतरा कलेक्टर शिव अनंत तायल ने एक आदेश जारी किया है.
कलेक्टर शिव अनंत तायल ने जारी किया दिशा-निर्देश
- धुमाल-बैंड बजाने वालों की कुल संख्या 10 लोगों से ज्यादा नहीं होगी.
- बैंड के अलावा अन्य कोई भी वाद्य यंत्र बजाने की अनुमति नहीं दी गई है.
- धुमाल या बैंड-बाजा कार्यक्रम स्थल पर ही बजाया जाएगा.
- धुमाल-बैंड बजाने के लिए समय अधिकतम रात 10 बजे तक ही मान्य होगा.
- वाद्य यंत्र जिस क्षेत्र में बजाया जाएगा, उस क्षेत्र के थाना प्रभारी को भी सूचना देनी होगी.
- बैंड-धुमाल का उपयोग करते समय भारत सरकार द्वारा जारी कोरोना के गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा.